![]() |
"backlinks kya hote hai", "backlinks kaise banaye" |
Backlinks Kya Hote Hai, Quality Backlinks Kaise
Banaye
दोस्तों स्वगत है, आपका मेरे इस ब्लॉग पर जहा आज में आपको backlinks से जुड़ी कुछ चीजों के बारे में बताने वाला हु, की "backlinks kya hote hai" और "backlinks kaise banaye", और कुछ आसान तरीके भी बताने वाला हु quality backlinks बनाने के, तो मेरे साथ इस ब्लॉग पर अंत तक जरूर बने रहे और पुरे ब्लॉग को जरूर ध्यान से पढ़।
Backlinks Kya Hote Hai
Backlinks का सीधा मतलब होता है, जैसे जब हम अपनी website का link किसी और की website पर share या submit करते है, और जब हमे उस वेबसाइट से return link मिलता है, वही backlink होता है, और यदि हमे किसी High Quality या Popular Website से Backlink मिलता है, तो हमारी website की ranking अच्छी होती है और साथ ही हमारी website भी एक quality website बनती है,
किसी भी website की ranking के लिए backlink बोहत ही जरूर होता है, यदि आपकी website पर अच्छे और quality backlinks होंगे तो google पर आपकी website की ranking को टॉप आने के चांस बोहत ही बढ़ जाते है,
तो कोसिस करिये अपनी website के लिए high quality backlinks बनाने की, और यदि आप कुछ अच्छे तरीको के बारे में जानना चाहते हो high quality backlinks बनाने के लिए तो मेरे साथ इस ब्लॉग पर अंत तक जरूर बने रहे, मैं आपके साथ कुछ quality तरीके शेयर करूंगा जो मेने कई सरे रिसर्च करके धुंडी है,
यहाँ मैं निचे कुछ चीजे बता रहा हु, जो आपको बैकलिंक्स के बारे और अच्छी तरह जानने मैं जरूर मदद करेगी तो निचे दिए गई चीजों जो अच्छे से पढ़े और समझे।
Interlinking:-
दोस्तों
Internal Links उस process को कहा जाता है, जैसे जब आप अपने नई पोस्ट पर किसी पुराने
पोस्ट क लिंक add करते हो, और नई पोस्ट के साथ-साथ अपनी पुराने पोस्ट को भी प्रमोट
करते हो तो इसी चीज़ को कहा जाता है Interlinking,
पर हां आपको एक चीज़ का जरूर ध्यान रखना होगा की आप जिस पोस्ट की Interlinking कर रहे हो, वो आपकी नई पोस्ट से related होनी चाहिए, इस बात का जरूर ध्यान रह।
Low Quality:- इसके बारे में जानना बोहत ही जरूर है, Low Quality Links होता है, यदि आप किसी low quality site पर जिसका spam score बोहत ज्यादा है, यदि आप ऐसी website पर अपनी site का Link add करदेते हो और यदि आपको उस site से बैकलिंक मिल जाता है, तो वो आपकी ranking को बोहत ज्यादा effect(नुक्सान) कर सकता है, तो जब भी आप किसी website पर अपनी site को submit करे उससे पहले उसका Spam Score, DA(Domain Authority), जरूर चेक करे और फिर ही अपनी site को किसी दूसरे की site पर add करे।
Backlinks आपकी website की
ranking, traffic और
quality पर
बोहत ही बड़ा effect ला
सकता है,
जैसे-
यदि आपके website पर
बोहत high quality backlinks होंगे, तो
आपकी site की
quality भी
अच्छी होगी और
साथ हे
आपको search engines से
भी अच्छा response मिलेगा आपकी site टॉप पर
rank करेगी, आपकी website पर
visitors बढ़ेंगे और
ट्रैफिक भी
अच्छा ख़ासा आएग।
पर यदि आपकी site पर
backlinks तो
बोहत सरे हो
पर low quality होंगे तो,
आपको कोई benefits नहीं होगा, तो
कोसिस करे भले ही
ज्यादा बैकलिंक बने पर
जितने भी
बने quality वाले बने, इसका जरूर ध्यान रखे।
यदि आप अपनी website पर
high
traffic लाना चाहते हो,
अपनी website को
quality वाली बनाना चाहते हो, तो
उसके लिए आपकी website पर
Organic
Traffic होना बोहत ही
जरुरी है,
और उसके लिए आपकी website पर
quality बैकलिंक्स होने की
जरूरत होती है,
Organic
Traffic के
लि।
Backlinks ke faide “Benefits of Backlinks”
Fast Index and best Crawl.
दोस्तों quality backlinks का index होने म बोहत ही बड़ा impact पढ़ता है, जैसे;- यदि भले ही आप अपने ब्लॉग पर quality और unique post ही क्यों न पोस्ट करे, पर यदि आपके ब्लॉग पर quality बैकलिंक्स नहीं होंगे तो search engines पर आपके पोस्ट को index होने में काफी समय लग सकता है, और हो सकता है बिना fetch करे आपका पोस्ट index भी न हो।
पर दूसरी तरफ अगर आपके ब्लॉग पर quality
backlinks होंगे तो फिर आप जैसे ही कोई content अपने ब्लॉग पर पोस्ट करोगे तो आपका पोस्ट same day ही कुछ ही समय में index हो जाएग। तो अपने ब्लॉग पर quality बैकलिंक्स बनाए ताकि आपका पोस्ट जल्दी index हो.
Social Media आज के
समय में एक
बोहत हे
अच्छा और
बढ़ा platform है,
high traffic ब्लॉग पर
लाने के
लिए और
साथ ही
आपकी website या
ब्लॉग को यहाँ से high quality do-follows बैकलिंक्स भी
मिलता है,
Best social media platform blog par
traffic badhane ke
Facebook Twitter
Tumblr Pinterest
Reddit Instagram
आपको इस बात का
जरूर ध्यान रखना है,
की जो
भी content आप
अपने blog पर
पब्लिश करे वो
बिलकुल unique हो
किसी का
copy करा हुआ न
हो, क्युकी यदि आप
copy
content पोस्ट करोगे तो
न ही
कोई website आपको backlink देगी और
न ही
कोई search engines आपकी site को
index करेगी और
जब आपकी वेबसाइट index ही
नहीं होगी तो
organic
traffic का
तो सवाल ही
नई होता, तो
इस बात का
जरूर ध्यान रखे की
आपका content बिलकुल unique हो
और थोड़ा लम्बा हो
800 से
1000 words का
क्युकी जो
लम्बे content होते है
उसे rank करवाना थोड़ा सा
इजी हो जाता है.
Submit Guestpost
ये भी बोहत ही अच्छा और बेस्ट तरीका है DO-Follow backlinks बनाने
का, बस इसमें आपको कुछ नहीं करना, बस वो sites ढूंढ़नी है, जो Guestpost except करती
है, और उन sites पर जेक अपना content और links post के रूप में submit करना है, पर
आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है, की जिस website पर आप GuestPost submit करे वो
quality website होनी चाहिए, और जो content आप submit करो वो quality और users helpful
होना चाहिए, क्युकी यदि आपका content helpful नहीं हुआ तो जिस site पर आप submit करोगे
उसका owner आपके content को approve नहीं करेगा और न ही आपको backlink मिलेगा, तो इस
बात का जरूर ध्यान रखे.
Conclusion
दोस्तों में आशा करता हु, की आपको मेरे इस पोस्ट से कुछ सिखने को जरूर ,मिला होगा, और यदि आपका कोई प्रश्न हो या आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हो तो आप कमेंट के माध्यम से मुझसे कुछ भी पूछ सकते हो, आज इस ब्लॉग के माध्यम से मेने आपको बताया की "backlinks kya hote hai" और "backlinks kaise banaye", यदि आपके कोई डाउट हो तो कमेंट कर।
Thank You
2 Comments
"Backlink kya hai "
ReplyDeleteAapne acchi post likhe hai. Hum bhi ek blogger hai humare blog me visit karke suggestion de.
Thanks to comment on my blog. and i definitely visit your blog.
Delete